मुजफ्फरनगर जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सरकुलर रोड पर गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मनचले की सरेराह जमकर पिटाई कर डाली। इस दौरान कार्यकर्ता युवक को पीटते पीटते उसका जुलूस निकालते हुए उसे थाने तक ले गए।
बताया जा रहा है कि युवक पर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है।
दरसअल नगर में स्थित एक कॉलेज की बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा को कॉलेज का ही एक छात्र फैज़ल पिछले 15 दिनों से फोन पर परेशान कर रहा था आरोप है कि वह पीडीत छात्रा को जबरन मिलने का दबाव बना रहा था और वह छात्रा को धमकी देता था कि अगर तू नहीं मिली तो तेरे भाई बहन को जान से मार दूंगा।
पीड़ित छात्रा का कहना है कि जिससे परेशान होकर उसने आज आप बीती अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद आरोपी युवक ने आज छात्रा को सर्कुलर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया था जहां पर पीडीत छात्रा के परिजनों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद कार्यकर्ताओ ने जमकर आरोपी युवक की पिटाई करते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया।
इस बारे में पीडीत छात्रा का जहां आरोप है कि मेरे साथ छेड़छाड़ हुई है सर्कुलर रोड पर बिगिज़ पिज़्ज़ा के सामने कॉलिंग के जरिए धमकी दी गई थी बहन भाई बहन को मार दूंगा अगर नहीं आई तो मिलने बहुत दिनों से परेशान कर रहा था पता नहीं नंबर कहां से मिला मेरा मैंने सूचना अपने भाइयों को और चाचा को दी ऐसे लोगों को जेल करा दी जाए उम्र कैद लड़के का नाम फैजल है।
तो वही बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष सुमित बजरंगी ने बताया कि यह मामला यह है हमारी एक बहन है आनंदपुरी से जो श्री राम कॉलेज में पढ़ती है उसी को लेकर एक मुस्लिम समुदाय का लड़का है जो दिन प्रतिदिन लड़की पर छीटाकशी करता है और किसी ग्रुप के माध्यम से लड़की का नंबर उसके पास नंबर गया इंस्टा पर मैसेज करता है दिन-रात उसको मिलने के लिए बोलता है और उसको ब्लैकमेल करता है घटनाक्रम ये की हमने अपनी बहन से कहा इस लड़के को बुला लो तो जो यह बिगिज़ पिज़्ज़ा हाउस है सर्कुलर रोड पर उसको मिलने के लिए वहां बुला लिया तो हम उसको पकड़ कर नई मंडी थाना ले जाना चाहते थे उसके साथियों ने पीछे से आकर बेल्ट और डंडों से हमला किया जिसका हमने भी जवाब दिया जवाबी कार्रवाई में फिर भी उसको हम पकड़ के उसके चार साथी फरार हो गए एक को पड़कर नई मंडी थाना ले जा चुके हैं हमारी बहन का पूर्ण समर्थन है हमें वह हमारी बहन है हिंदू संगठन की है और लड़की इसका विरोध कर रही थी पिछले 1 महीने से लेकिन लड़का नहीं समझ रहा था इस बात को लड़की का नाम माही है हमारा शासन प्रशासन से यही निवेदन है की ऐसी मानसिकता वाले लड़कों को बिल्कुल न बक्शा जाए स्कूल से भी उसका नाम काट दिया जाए यह पढ़ने के लिए लड़के नहीं आते स्कूल में यह तो लव जिहाद करने के लिए लड़के आते हैं यहां पर हिंदू लड़कियों को टारगेट करना इनका उद्देश्य है इसके लिए उनको फंडिंग भी होती है और शासन प्रशासन से हमारा अनुरोध है इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इसकी जो डिग्री है वह भी जप्त की जाए।
बरहाल इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर राजू कुमार साव ने कहा कि आज शाम को थाना सिविल लाइन के रहने वाली एक लड़की अपने परिजनों के साथ थाने पर आकर तहरीर दी की पिछले 15 दिनों से एक लड़का विभिन्न नंबरों से उसे फोन करके परेशान करता था मैसेज वगैरह भेजता था आज जब वह लड़की अपने परिजनों के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिगिज़ सर्कुलर रोड कैफे पर जब आई तो वह परेशान करने वाले लड़का अपने साथियों के साथ वहां खड़ा था और इस लड़की के साथ छेड़खानी करने लगा जब उनके घर वालों ने उन लड़कों को पकड़ना चाहा तो मारपीट हो गई बहरहाल घर वालों ने उनमें से एक लड़के को पड़कर पुलिस थाने लाये पुलिस ने हिरासत में लेकर और लड़के से पूछताछ कि लड़के का नाम फैसल पुत्र इदरीस है जो की कस्बा बुढाना का रहने वाला है इस घटना से संबंधित जो वीडियो इत्यादि हैं उसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है घटना संबंधित सीसीटीवी कैमरे में जो भी फुटेज इत्यादि है उसकी भी पुलिस आगे तस्दीक कर रही है घर वालों की तरफ से तहरीर ले ली गई है सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।