बिहार के खान सर की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में चल रहा इलाज, BPSC छात्रों के प्रदर्शन में हुए थे शामिल।
6 दिसंबर 2024 की सुबह उन पर FIR दर्ज होने की खबर आई थी।13 दिसंबर को होने वाली BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर राजधानी पटना में बीपीएससी ऑफिस के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उग्र प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया था। जानकारी के अनुसार देर शाम में छात्रों के साथ प्रदर्शन करने के बाद पुलिस खान सर को हिरासत में लेकर थाने ले आई थी। हालांकि इसके बाद पुलिस थाने के गेट के बाहर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठे हो गए और उन्हें छोड़ने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। बताया जा रहा है कि छात्रों के जुटने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था।
फिलहाल डॉक्टर ने खान सर की तबीयत को लेकर निश्चिंतता जताई है और कहा कि उनका इलाज चल रहा है जल्द ही वह स्वस्थ होंगे।