25,000 रुपये के इनामी अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया
यूपी की फतेहपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 25,000 रुपये के इनामी अपराधी विशाल पुत्र शेर सिंह को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, ₹1250 की नगदी और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है।अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि आरोपी विशाल पुत्र शेर सिंह निवासी सराय प्रयाग, थाना गुरसहायगंज, जनपद कन्नौज पर कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने एक विशेष अभियान चलाया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने थरियांव के पास हथगांव मार्ग पर चेकिंग शुरू की थी। इस दौरान आरोपी मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।