मथुरा... गौ रक्षको और स्थानीय लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज।
वृंदावन रोड पर जंगल में मिले थे दर्जनों गायों के अवशेष।
आसपास की गौशालाओ से गायों के जंगल में खुले में फेंके जा रहे थे शव,
लापरवाह गौशाला संचालकों पर जांच कार्यवाही की गौ रक्षक और स्थानीय लोग कर रहे थे मांग,
गायों के अवशेष को सड़क पर रखकर गौ रक्षक और स्थानीय लोग कर रहे थे हंगामा।
4 घंटे बाद भी पुलिस के समझाने पर नहीं खोला था जाम ,
जाम लगने की वजह से वाहनों की लगी थी लंबी-लंबी कतार।
जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस से पहले हुई नोकझोंक ,
फिर पुलिस ने लाठी चार्ज कर कर लोगों को खदेड़ा ,
सड़क से गायों को अवशेषों को हटवाकर खुलवाया जाम,
थाना जैंत इलाके के मथुरा वृंदावन रोड पर पीएमबी कॉलेज के समीप जंगल में पड़े थे गायों के अवशेष।