गाजियाबाद में सोमवार को भारी तादात में मजदूर डी एम को ज्ञापन देने पहुंचे...दरअसल ये मजदूर एक प्राइवेट कंपनी में काम करते है...इनका आरोप है कि कंपनी में ठेकेदार उनके हक उन्हें नहीं दे रहा था...न तो उनका एग्रीमेंट कराया गया है और न ही कोई दूसरी सुविधा उन्हें दी जाती है...जब इस बारे में ठेके डर से बात करते हैं तो वो मारने पीटने की धमकी देते है।
तो वहीं एक मजदूर ने बताया कि 5 साल से कंपनी में काम कर रहे हैं...लेकिन अभी तक हमें ग्रेच्युटी और अन्य मजदूरी सुविधाएं नहीं दी गई है ...हमने लेबर कोर्ट में भी कैसे फाइल किया हुआ है वहां भी 5 तारीख लग चुकी हैं लेकिन कोई भी हल नहीं निकला है...अब हम काम करें या फिर ठेकेदार के खिलाफ कोर्ट के चक्कर कांटे...तक हार कर मजबूरी में हमें डी एम को ज्ञापन देना पड़ रहा है।