लाखों की लागत से निर्मित सोलिंग मार्ग की ईंट चोरी .
संतकबीरनगर जिले के हरिहरपुर नगर पंचायत में लाखों की लागत से निर्मित सोलिंग मार्ग की ईंट चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने इस मामले में शिवबखरी गांव के प्रधान और अन्य लोगों पर सोलिंग मार्ग की ईंट उखाड़कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मामले में एसडीएम धनघटा से शिकायत की है। वहीं , मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम धनघटा ने महुली पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
मामला हरिहरपुर नगर पंचायत को शिवबख़री गांव से जुड़ा है। दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले इस मार्ग का निर्माण 2012-13 में बाढ़ एवं आपदा राहत योजना के तहत कार्यदाई संस्था विकास खंड नाथनगर द्वारा कराया गया था। 1400 मीटर लम्बे और चार मीटर चौड़े इस सोलिंग मार्ग को करीब ₹ 44 लाख की लागत से बनाया गया था। लेकिन अब इस सोलिंग मार्ग( खड़ंजा ) की एक-एक ईंट उखाड़ कर चोरी कर ली गई। आरोप है कि शिवबख़री गांव के प्रधान सहित अन्य कई लोगों ने इस मार्ग के ईंट को उखाड़कर चोरी कर लिए हैं और ईंट को ग्राम पंचायत में स्वीकृत स्वर्गीय देवदत्त पांडेय पार्क में लगा दिया गया है। सोलिंग मार्ग की ईंट उखड़ जाने से ग्रामीणों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। चोरी की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के ईओ ने मामले की जांच की और एसडीएम धनघटा से मामले की लिखित शिकायत की है। वहीं, एसडीएम धनघटा अरूण कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महुली पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। लेकिन पुलिस मामले में हीलाहवाली करते हुए मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।