आजमगढ़ सीएमओ ऑफिस में लगी आग कुछ पुरानी फाइल और फूड डॉक्यूमेंट जलकर हुए खाक वेल्डिंग के दौरान चिंगारी फैलने से हुआ हादसा ।
आजमगढ़ के सीएमओ ऑफिस देर शाम स्टोर कक्ष में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना उसे समय हुई जब सीएमओ ऑफिस के दरवाजे पर बेल्डिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान निकली चिंगारी से आग लग गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत इस मामले की सूचना फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग लगने से सीएमओ ऑफिस में रखा फर्नीचर और डॉक्यूमेंट भी जलकर खाक हो गए।
सीएमओ ऑफिस से जुड़े कर्मचारियों ने इस बारे में बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट सीएमओ ऑफिस के कार्यालय में रखे गए थे। जहां आग लगी आग लगने से यह सारे डॉक्यूमेंट पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।
सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार का कहना है कि जहां पर आग लगी वहां कोई महत्वपूर्ण कागज नहीं था लेकिन फिर भी मामले की जांच की जा रही कि कितना नुकसान हुआ है। वही रहता की बात यह रही की आग लगने की घटना से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा है।