झांसी में महिला के वस्त्र पहन कर रील बनाना युवक को पड़ा भरी
कहते है कि आज कल रील बनाने का शौक युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है, झांसी में शोशल मीडिया पर फेमस होने ओर पैसा कमाने के लालच में लोग भारतीय संस्कृति को तार तार कर रहे साथ ही महिलाओं की मान मर्यादा को भी धूमिल करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसे में जब पानी सर से ऊपर चढ़ता है तब इनकी आम नागरिक खातिर दारी भी ठीक ढंग से कर देते है। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया जहां एक मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले एक युवक जो कि यूट्यूबर झांसी मेले में महिलाओं के कपड़े पहन कर पहुंचा है और रील बनाते हुए अश्लीलता फैलाने लगता है। मेले में मौजूद लोगों की भीड़ ने उसे पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, अब उसका पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देख सकते है कि किस तरह युवक अपनी गलती को भी मानता नजर आ रहा है।