महिला सहित अन्तर्राज्यी ठग गिरोह के 3 सदस्य गिरफ़्तार
कौशांबी के रास्ते महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं से असली सोना चाँदी के जेवर दिखाकर नकली सोना चाँदी में बेचने वाले अन्तर्राज्यी शातिर ठग गिरोह के महिला सदस्य सहित 3 सदस्यों को एसओजी और संदीपन घाट पुलिस ने गाजीपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग ढाई किलो पीली धातु (अटॉफिशियल), 24 हज़ार रुपए और फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ है।
सीओ चायल सतेंद्र सिंह ने बताया कि महाकुम्भ को देखते हुए एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर सनदीपंघाट थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि धार्मिक स्थलों पर ठगी करने वाले शातिर ठग काजीपुर गाँव के पास प्लानिग के तहत खड़े हुए है। सूचना पर एसओजी और सनदीपंघाट पुलिस की सयुक्त टीम मौके पर पहुच गयी। और घेराबंदी कर महिला सहित 3 लोगो को पकड़ लिया। पुलिसिया पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूलते हुए अपना नाम लक्ष्मी बंजारा, राजू सिंह और बीरबल उर्फ मोहन शर्मा बताया। ये तीनो आपस मे रिश्तेदार है। राजू सिंह और बीरबल कानपुर देहात के रहने वाले है, जबकि लक्ष्मी बंजारा भपाल मध्यप्रदेश की रहने वाली है। ये लोग धर्मिक स्थलों पर भोले भाले लोगो को आसानी से अपना शिकार बनाते थे।