स्कूल में मैडम मोबाइल में मस्त, बच्चे दबा रहे कंधे, वीडियो वायरल
मुरादाबाद : सरकारी प्राइमरी और प्राथमिक विद्यालयों में क्या होता है, कितनी पढ़ाई होती है, बच्चों की संख्या कम क्यों होती है? इन सब सवालों का जबाव मुरादाबाद के एक प्राथमिक विद्यालय का वायरल वीडियो से मिल रहा है।
मुरादाबाद में एक विद्यालय का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में क्लास से बाहर धूप में स्कूल की ड्रेस में चार बच्चे जमीन पर बैठे हैं और दो स्कूली बच्चे कुर्सी पर बैठी मैडम के कंधे दबाते दिखाई दे रहे हैं मैडम बच्चों को पढ़ाने की बजाय मोबाइल में मस्त हैं। जबकि जमीन पर बैठे पढ़ने वाले बच्चे मैडम की तरफ से पीठ किए हुए हैं उन्हें कुछ पता ही नहीं। मोबाइल में जो व्यस्त हैं। इस सबकी वीडियो बनाकर किसी ने बनाकर वायरल कर दिया जिसका संज्ञान शिक्षा विभाग लिया है।
मुरादाबाद के मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा ब्लॉक के फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय का है जिसमें बच्चे शिक्षक के कंधे दबा रहे हैं। वीडियो की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ठाकुरद्वारा को बोला गया है, जैसी जांच रिपोर्ट आएगी तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।