दूल्हा बनकर जनक भवन पहुंचेंगे राम राजा सरकार
बुंदेलखंड की अयोध्या कई जाने वाली पावन नगरी ओरछा में श्री राम जानकी विवाह महोत्सव के दौरान कल गुरुवार को दिन में 1:00 बजे मंदिर के आंगन में हल्दी की रस्म पूरी हुई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु झूम में नाचे और गए जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा मंडप स्थापना एवं पूजन किया गया तो भाई आपको बता दें कि आज बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से विख्यात पावन नगरी ओरछा में श्री राम राजा सरकार पूरे थॉट वर्ड के साथ दूल्हा बनकर निकलेंगे।
बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से विख्यात राम राजा की नगरी ओरछा को भी अयोध्या की तरह शानदार विद्युत सजावट के साथ साथ 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया है रामराजा मंदिर प्रांगण में आयोजित मंडप पंगत में करीब 70000 लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया इस पावन महोत्सव की मंगल बेला पर धार्मिक नगरी ओरछा को दुल्हन की तरह सजाया गया.