Type Here to Get Search Results !

खेल कूद प्रतियोगिता में मेधावियों का हुआ सम्मान

 वॉलीबॉल में भैंसा चौबे कबड्डी में शंभूपुर बना विजेता, दौड़ में सत्यम रहे अव्वल


बस्ती। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित हर्रैया ब्लॉक के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसा चौबे के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में भैंसा चौबे विजेता और शंभूपुर उपविजेता रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में शंभूपुर विजेता तथा भैंसा चौबे की टीम उपविजेता रही। 400 मीटर दौड़ में सत्यम प्रथम, फरमान द्वितीय तथा मोहम्मद इरफान तृतीय स्थान पर रहे। साइकिल प्रतियोगिता में मान्य विश्वकर्मा प्रथम जबकि शशि चौधरी द्वितीय स्थान पर रहीं। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम और शशि चौधरी द्वितीय स्थान पर रहीं। कुश्ती में मोहम्मद सफीक विजेता तथा मोनू यादव उपविजेता रहे।नेहरू युवा कल्याण विभाग द्वारा बच्चों में दो सेट वॉलीबाल, दो सेट फुटबॉल, दो सेट बैडमिंटन, दो सेट बैडमिंटन नेट सहित पुरस्कार में सील्ड और खेल संबंधित अन्य सामग्री वितरित किया गया। जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता आगामी दिनों में जिले के हर ब्लॉक में आयोजित की जाएगी

  कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यायाम प्रशिक्षक डॉ अरुण मिश्र, योग प्रशिक्षक परवेज आलम मंसूरी, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सर्वदेव सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रामजनक यादव, प्रशांत सिंह, मोहम्मद सलाम, रामसहाय, अर्जुन प्रसाद, उमेश चंद्र राव, लवकुश, अशोक कुमार  पाण्डेय, अकबर अली आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad