झांसी में दिनदहाड़े बोली पुलिस की गोली, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
जेलर पर हमला करने वाले शातिर कुख्यात अवराधी कमलेश यादव के पुत्र से झांसी की नवाबाद पुलिस और स्वाट टीम की दिनदहाड़े हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है तो भी बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में जुटी।
एसएसपी सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराधियों की धर पकड़ में लगी स्वाट और नवाबाद पुलिस की आज दोपहर में जेलर कस्तूरी लाल पर हमला करने के आरोप में फरार चल रहे प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ निवासी सुमित यादव से आमना सामना हो गया। सुमित यादव ने पुलिस टीम को देख फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए फायरिंग की। जिसमें एक गोली सुमित के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस उससे उसके भागे गए साथियों की जानकारी कर रही है।