मथुरा में दिनदहाड़े हो गई करोड़ों की चोरी पुलिस व मालिक को रात को चला पता
परिवार लगाता रहा परिक्रमा इधर घर में चोर करते रहे चोरी
मथुरा: साल के अंतिम दिन मथुरा में चोरी की एक बड़ी घटना घटित हो गई और करोड़ों के माल पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया यह मामला कहीं और का नहीं थाना हाईवे क्षेत्र के सतोहा चौकी अंतर्गत पोश इलाके शिबासा स्टेट का है कमाल की बात तो यह रही पुलिस और मकान स्वामी को करोड़ों की चोरी की घटना का रात को पता चला चोरी की इस बड़ी घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया
मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी सुशील दीवान की होली गेट के पूजा मार्केट में मंगलम साड़ी के नाम से दुकान है मकान स्वामी अपने परिवार के साथ गोवर्धन में गिरिराज जी की परिक्रमा करने गया था परिक्रमा कर लौट के बाद जैसे ही वह घर पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई
घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था मकान स्वामी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को थी जिसके बाद थाना हाईवे पुलिस व रिफाइनरी क्षेत्रधिकारी श्वेता वर्मा पहुंची पुलिस ने डॉग्स स्क्वाड फॉरेंसिक टीम के साथ सबूत इकट्ठा किए हैं देर रात तक पुलिस घर पर सबूतों को एकत्रित करती रही
चोरों ने चोरी की घटना को घर का ताला तोड़कर अंजाम दिया मकान स्वामी ने बताया कि चोरों ने करीब 720 ग्राम सोना व चांदी का सामान और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पूरी चोरी की कीमत लगभग 1 करोड रुपए है
पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही है संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है थाना हाईवे प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि व्यापारी ने तहरीर दी है घटनास्थल का मौका मायना किया गया है जल्द ही चोरी की इस बड़ी घटना का खुलासा किया जाएगा।