अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर कामाख्या स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए 104 बटालियन आरएएफ के सब इंस्पेक्टर की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आरएएफ उच्च अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
अलीगढ़ आरएएफ मैं तैनात बिहार के जनपद पटना के थाना दानापुर क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी गोला रोड निवासी एएसआई बिंदा राय आरएएफ 104 बटालियन में तैनात रविवार रात्रि छुट्टी लेकर कामाख्या स्पेशल ट्रेन से अपने घर जा रहे थे। वह ट्रेन में सकुशल चढ़ गए अचानक उनका फोन आ गया ।तो वह ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतर गए ।ट्रेन चलने पर वह ट्रेन में चढ़े। इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच रेलवे लाइन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जीआरपी और आरपीएफ द्वारा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है एएसआई की मौत से आरएएफ को क्षति होने के साथ आरएएफ परिवार में शौक का माहौल है।