कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड का मुख्य अभियुक्त अर्जुन मुठभेड़ में घायल
कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड में मेरठ पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब मेरठ पुलिस ने कॉमेडियन और सुनील पाल अपहरण कांड के मुख्य आरोपी अर्जुन कार्निवल को गिरफ्तार कर लिया पुलिस जैसे ही अर्जुन को गिरफ्तार करके उसका मेडिकल कराने के लिए ले जा रही थी तभी अर्जुन ने एक दरोगा का पिस्तौल छीना और पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला पुलिस ने अर्जुन का पीछा किया तो अर्जुन ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में अर्जुन के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसको फिर से अपनी गिरफ्त में ले लिया फिलहाल अर्जुन का जिला अस्पताल में इलाज जारी है वहीं दूसरी तरफ मेरठ पुलिस अपहरण कांड के एक अन्य आरोपी लवी पाल की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है पुलिस उसकी तलाश में कई टीम में बनाकर दबी दे रही है मेरठ पुलिस ने अर्जुन की निशानदेही पर एक स्कॉर्पियो कार भी बरामद की है। कहा जा रहा है कि यह कार सुनील पाल अपहरण कांड में इस्तेमाल की गई थी पुलिस ने सवा दो लाख की नगदी भी बरामद की है जो सुनील पाल से फिरौती के रूप में ली गई थी ।
सुनील पाल अपहरण कांड यह कोई अपहरण का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी अभिनेता मुस्ताक खान अपहरण किया गया था जिसका खुलासा बिजनौर पुलिस ने शनिवार को करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था , फिलहाल माना जा रहा है कि इससे पहले भी यह जीरो हा कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है जिसकी पुलिस जांच में जुटी है ।