संभल के श्री शिव मंदिर में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई ने भी पूजा-अर्चना की
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर में डीएम ओर एसपी ने किया पूजन। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने भगवान शिव ओर हनुमान जी दर्शन के करें। एसपी कृष्ण कुमार ओर डीएम राजेंद्र पैंसिया ने माथा टेकर भगवान शिव का लिया आशीर्वाद। इस मौके पर एएसपी श्री चन्द्र ओर के साथ भारी पुलिस बल मन्दिर पर तैनात। संभल जिलाधिकारी बोले संभल में और तेज होगा बुलडोजर अभियान, 6 बुलडोजर करेंगे अतिक्रमण को साफ, गलियों में हो रहे अवैध तरह के कार्यों पर भी होगी बड़ी कार्यवाही, बिजली चोरी के खिलाफ भी अभियान किया जाएगा तेज, अब तक 50 से ज्यादा बिजली चोरी मामले में फिर हो चुकी है दर्ज, संभल में और मंदिर और कूप की की जाएगी तलाश, अतिक्रमण के खिलाफ संभल में होगा बड़ा एक्शन। संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई बोले मंदिर पर आने जाने वाले सभी मार्गों पर लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे, मंदिर पर परमानेंट पुलिसकर्मियों की भी लगाई जाएगी ड्यूटी, जो भी भक्त यहां आस्था रखते हैं वह आ रहे हैं उनको किसी भी तरह की परेशानी ना हो उसको लेकर पुलिस ने इंतजाम किए हैं, आगे भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कार्य करेगी ।