ट्रक ने भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा की गाड़ी में मारा टक्कर
भाजपा नेता सहित गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित
मंगलवार को देर शाम चौकड़ी टोल प्लाजा के पास विक्रमजोत से निमन्त्रण कर लौट रहे जनपद के चर्चित समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में ट्रक चालक औरंगजेब ने नशे की हालत में पीछे से ठोकर मारी दिया।
सामने अन्य गाड़ियों की भीड़ के चलते चालक फरार नहीं हो सका। समाजसेवी के फोन पर घटना स्थल पहुंची छावनी पुलिस ने ट्रक व ट्रक चालक को थाने ले गये। पूंछताछ में चालक ने बताया कि गाड़ी अमरोहा निवासी शाहरूख खान की है खलासी जमाल ने बताया कि मैं नींद में था चालक नशा करते हैं। समाजसेवी ने कहा कि ये जांच का विषय है कि नशे के हालत में घटना घटित हुई या फिर मुझे जान से मारने का प्रयास है। कारण जिस तरह से गाड़ी से जुड़े लोगों का नाम आ रहा है उससे कई तरह के सवाल मन में आ रहे हैं थानाध्यक्ष विजय द्विवेदी ने ट्रक मालिक से बात कर सुबह तलब किया है ।