राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 14/12/2024 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, कलेक्ट्रेट, समस्त तहसीलों पर किया जाना है।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत की जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु आज दिनांक 10/12/2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला के सहयोग से राजकीय कन्या इण्टर कालेज, कृष्ण कुमार पाण्डेय इण्टर कालेज, शिव हर्ष उपाध्याय इण्टर कालेज, बेगम खैर इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, खैर इन्ड्रस्ट्रियल इण्टर कालेज के विद्यार्थियों एवं एन०सी०सी० कैडेट की प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष विनय कुमार द्विवेदी द्वारा रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में अनिल कुमार-XIV, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती के सहयोग से आयोजन किया गया था।