समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा हैं कि न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी सुसाइड
सपा नेत्री का पति योगेंद्र प्रताप सिंह से चल रहा है विवाद, एफआईआर दर्ज कराने के बाद नहीं हुई आरोपियों पर कार्रवाई
वर्ष 2023 में समाजवादी पार्टी से आगरा मेयर पद का लड़ा था चुनाव,पति बीएसपी का हैं नेता ।।
यह मेरी जिंदगी का आख़िरी लाइव है इसके बाद यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूँगी - जूही प्रकाश (पूर्व मेयर प्रत्याशी समाजवादी पार्टी )
बताते चलें आगरा (उत्तर प्रदेश) में मेयर पद की पूर्व प्रत्याशी फेसबुक पर लाइव वीडियो में आत्महत्या करने की बात कही है जूही ने आगरा की पुलिस कार्यवाही पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं जूही का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह स्पष्ट रूप से सुसाइड कर लेगी उसने अपने लाइव में सुसाइड करने की बात को कम से कम 50 बार दुहराया है।
जूही का कहना है कि उनके पति योगेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। उनका मानसिक उत्पीड़न के साथ साथ चरित्र हनन हो रहा है। वो मानसिक व सामाजिक तौर पर बहुत परेशान हैं। वो आत्महत्या कर लेंगी जिसका जिम्मेदार आगरा का सिस्टम होगा।