नोएडा सेंट्रल जोन पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के गिरोह का किया पर्दाफाश
पुलिस की गिरफ़्त में आई दिल्ली एनसीआर की लुटेरी दुल्हन गैंग का गिरोह, गैंग में 2 महिला और तीन युवक थे शामिल, 2015 से लगातार लोगों के साथ कर रहे थे ठगी
गैंग में शामिल युवक अपनी पत्नी से करवाते थे दूसरे युवकों की शादी, विदाई की रस्म के बाद लुटेरी दुल्हन,गहनों और कैश समेत हो जाती थी फ़रार
गैंग में शामिल दुल्हन की मौसी बनने वाली महिला समेत तीन युवक गिरफ्तार लुटेरी दुल्हन फरार, गैंग में 2 जोड़े है पति और पत्नी ,1 बिचौलिया भी है शामिल
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में गुमशुदा लड़की को अपनी गैंग में शामिल करने के लिए आरोपी बना रहा थे दबाव, पुलिस में शिकायत के बाद गैंग का हुआ ख़ुलासा। इसी सब पूरे मामले पर हमारे संवाददाता समीर आलम ने खास बातचीत की नोएडासेंट्रल जोन डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के साथ।