Type Here to Get Search Results !

बस्ती में होगी उपजा की प्रांतीय बैठक-जयंत मिश्र

बस्ती में होगी उ.प्र. एसोसियेशन ऑफ जर्नलिस्ट की प्रांतीय बैठक- जयंत कुमार




 उ.प्र. एसोसियेशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की राजधानी के दारूलशफा में हुई बैठक से वापस लौटे वरिष्ठ पत्रकार एवं एसोसियेशन के प्रदेश सचिव जयंत कुमार मिश्र ने बताया कि मखौड़ा में एसोसियेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक कराने का फैसला हुआ है। बैठक फरवरी माह में संभावित है। इसमें प्रदेश स्तर के तमाम वरिष्ठ पत्रकारों का जमावड़ा होगा।

बैठक में जिला स्तर पर नवोदित पत्रकारों के लिये प्रशिक्षण सत्र का प्रस्ताव रखा गया। उन्होने कहा प्रदेश महामंत्री रहे स्व. राधेश्याम लाल कर्ण ने पूर्व में हुई रायबरेली की बैठक में आगामी प्रान्तीय बैठक मखौड़ा में आयोजित किये जाने की इच्छा जाहिर की थी। उनका सम्मान करते हुये मखौड़ा में बैठक की तैयारियां शुरू की गई हैं। उन्होने कहा संगठन और मजबूत बनाकर हमें स्व. राधेश्याम लाल कर्ण को श्रद्धांजलि देनी होगी। इसके लिये सभी स्तर पर पत्रकारों को तैयार रहना होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनवरी माह में प्रकाशित होने वाला विशेषांक स्व. राधेश्याम लाल कर्ण के जीवन वृत्त पर आधारित होगा। वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार मिश्र ने कहा जिला स्तर पर प्रस्तावित कार्यशाला नवोदित पत्रकारों के लिये वरदान साबित होगी। उन्होने कहा मौजूदा परिवेश की पत्रकारिता तकनीक पर आधारित हो गई है। ऐसे में पत्रकारों को प्रिण्ट के साथ साथ इलेक्ट्रानिक व डिजिटल माध्यमों की पत्रकारिता सीखनी होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad