Type Here to Get Search Results !

असफलता में हमें सफलता की कुंजी मिलती है - प्रतिपाल चौहान

 सफलता की कुंजी अभियानः  विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

असफलता में हमें सफलता की कुंजी मिलती है - प्रतिपाल चौहान



बस्ती। छावनी स्थित अशोक इंटर कॉलेज के परिसर में सफलता की कुंजी अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन हरैया विधायक अजय सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी प्रतिपाल चौहान और अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि असफलता में ही हमें सफलता की कुंजी मिलती है। जब हम असफल होते हैं तब हम अपनी कमियां जान पाते हैं और पहले से ज्यादा मेहनत करके सफलता प्राप्त करते हैं। असफलता से निराश ना हो बल्कि इसे सीखने का मौका समझें। अपने मित्रों के साथ ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से विषय वस्तु की गहन तैयारी करें। विधायक ने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य और आदतें दोनों ही जरूरी हैं। लक्ष्य से दिशा मिलती है और ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है। वहीं, अच्छी आदतें मानसिक अनुशासन बनाती हैं और लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करती हैं। छावनी थाना प्रभारी विजय दूबे, प्रबंधक प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह, प्रधानाचार्य विजयसेन सिंह ने भी संबोधित किया।
    इस अवसर पर सरोज मिश्र, अर्जुन सिंह, भरत सिंह, निर्मल सिंह, रवीश पाण्डेय, सुरेंद्र कुमार शुक्ल, भीमरत्न, जितेंद्र मिश्र, घनश्याम मिश्र, बृजेश कुमार, इंदल कुमार, विनय सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad