महोबा में पति ने पत्नी की पत्थर से कुचलकर नृशंस कर दी हत्या।
महोबा में पति ने पत्नी की पत्थर से कुचलकर नृशंस हत्या कर दी और घर का ताला लगाकर फरार हो गया । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है ।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सत्तीपुरा इलाके की है जहां पर इमलिया डांग चरखारी का रहने बाला महेंद्र यादव अपनी पत्नी और बच्चो के साथ किराए के मकान में रहता था । बताया जा रहा कि कल शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर महेंद्र ने अपनी पत्नी मीरा पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया और घर का ताला लगाकर बच्चो को लेकर अपने घर इमलिया डांग पहुँच गया । घर पहुँचकर बच्चो ने पिता की करतूत अपने चाचा को बताई । घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई ।
-घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने मौके पर पहुँचकर मौका मुआयना किया और बताया कि एक घर मे महिला की डेड बॉडी की सूचना मिली थी । प्राम्भिक जांच में लोगों ने बताया कि पति-पत्नी के वीच विवाद हुआ और वह घर का ताला लगाकर चला गया था। आज जब परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी कमरा खुलवाया गया तो महिला मृत पड़ी थी । परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।