सपा सांसद डिंपल यादव ने दिया बड़ा व्यान
सबसे पहले तो हम सब परिवार वालों को संवेदना देना चाहते हैं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी जब प्रधानमंत्री थे तो उनके दौर में देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ था जहां नेताजी के साथ वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ भी उनके रिश्ते बहुत अच्छे थे और लगातार उन रिश्तो को निभाया हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने और मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करूंगी।
साई बाबा की मन्दिरों मूर्तियां हटाने को लेकर हो रही राजनीति पर बोली
मैं समझति हूं की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर चीज पर राजनीति हो रही है लेकिन जो सरकार का काम है लोगों को सहूलियत पहुंचाना युवाओं को नौकरी देना महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करना किसानों को सुविधा देना सस्ती बिजली उपलब्ध कराना लेकिन यह सरकार यह काम ना करके ऐसी ही राजनीति कर रही है जिससे कि देश में उथल-पुथल मची रहे।
मैनपुरी में एक युवक द्वारा आत्महत्या से पहले पुलिस वालों द्वारा उत्पीड़न किये जाने पर बोली
यह बहुत ही निराशाजनक बात है जिस तरह पुलिस के द्वारा युवाओं को हमारी माता बहनों को जिस तरह सताया जा रहा है जिस तरह भ्रष्टाचार आज थानों थानों में फैल रहा है मैं समझति हूं इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और हम इस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे हम डीएम से भी इसके बारे में शिकायत करेंगे और जो पुलिस वालों के नाम लिए गए हो युवक द्वारा उनके खिलाफ से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
संभल में लगातार हो रही खुदाई को लेकर बोली डिंपल यादव
यह जो खुदाई चल रही है हम सबको समझाना पड़ेगा की भूखे भजन ना हो गोपाल यह लोग चाहते हैं कि युवाओं के पास नौकरी और रोजगार ना रहे जो हमारे जमीनी मुद्दे हैं उनसे ध्यान कैसे भड़काया जाए तब यह भविष्य के साथ खुदाई हो रही है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के हर मस्जिद में मंदिर ढूंढना सही नहीं है इसको लेकर बोली डिंपल यादव
बहुत देर बाद यह जागृत हुए हैं पहले यह लोग आग लगाते हैं फिर दिखावटी पानी डालने का काम करते हैं इस मानसा के साथ सदैव इस संगठन के लोगों ने हमेशा कार्य किया है इसी मानसा के साथ यह हमेशा कार्य करेंगे क्योंकि यह कभी नहीं चाहते हैं की जो देश में 90% आबादी है वह कभी आगे बढ़े लोग मजबूत हो उनके हाथों में राजनीतिक बागडोर आए।