अलीगढ़ थाना गांधी पार्क क्षेत्र के गांव कमालपुर में चामड़ मंदिर पर घंटा नहीं लगाने की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर एडीएम सिटी को दिया ज्ञापन, मुस्लिम समुदाय में 5 दिन पूर्व आपसी सहमति से ही चामड़ मंदिर लगवाया था जाल, कुछ लोग माहौल खराब करने का कर रहे हैं काम, चामड़ मंदिर है मुसलमानों की जगह में, मंदिर में घंटा बजने से बराबर मस्जिद नमाज के दौरान होगी समस्या।
गांव कमालपुर में मुसलमानों की जगह में काफी पुराना चामड़ मंदिर है। पिछले दिनों कुछ लोगों द्वारा मंदिर पर जाल लगाने के दौरान मौके पर अराजकता का माहौल पैदा हो गया था। जिसके कारण पुलिस प्रशासनिक अधिकारी फोर्स के सातवां की पर पहुंच गए थे। पुलिस प्रशासनिक, अधिकारियों पूर्व मे शकुंतला भारती की मौजूदगी में हिंदू मुस्लिम दोनों पक्षों की सहमति से मंदिर पर जाल लगाया गया था। उसे समय मंदिर पर घंटा नहीं लगाने की सहमति बनी थी। क्योंकि मंदिर के बराबर में मस्जिद है। घंटा बजाने पर नमाज के दौरान समस्या पैदा होगी। अब कुछ लोग मंदिर पर घंटा लगाने की बात कर रहे हैं। हमारी मांग है कि मंदिर पर घंटा ना लगाया जाए और कोई समस्या उत्पन्न होने से रोकी जाए।