Type Here to Get Search Results !

यूपी इस के युवक को सऊदी में मिली मौत की सजा

 मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में मेरठ के जैद को सऊदी अरब में मौत की सजा


मेरठ के मुंडाली निवासी जैद को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में सऊदी अरब की क्रिमिनल कोर्ट मक्का ने मौत की सजा सुनाई है। इस मामले में सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने भारत सरकार को पत्र भेजकर जैद को अपनी पैरवी करने को कहा है। मेरठ जिला प्रशासन को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि यदि परिवार के लोग पैरवी करना चाहते हैं तो वह कोर्ट में संपर्क कर सकते है। जैद को सजा-ए-मौत की सजा सुनाए जाने के बाद परिजनों का बुरा हाल है। गमजदा परिजनों का कहना है कि जैद के साथ ये क्या हुआ कुछ समझ में ही नहीं आ रहा है। सात भाइयों में जैद दूसरे नंबर का है। जैद के बड़े भाई नईम भी सऊदी अरब में कार चालक हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि पहले जो गाड़ी वह चलाता था उसका एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद कंपनी ने उस पर रिकवरी का नोटिस दे दिया था। जिसके बाद जैद एक पुलिसकर्मी की निजी कार चला रहा था। इसी दाैरान जैद पर 700 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुए थे, जिसके बाद 15 जनवरी 2023 से वह जेल में बंद है। 

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि भारतीय काउंसलिंग जो कि सऊदी अरब में स्थित है उनके द्वारा एक पत्र प्रेषित किया गया जो जनपद मेरठ की पुलिस को प्राप्त हुआ जिसमें  जैद जो की मुंडाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसे मक्का के कोर्ट द्वारा मृत्युदंड दिया गया है मादक पदार्थों की तस्करी में सऊदी अरब ने ये उल्लेखित किया कि उनके परिवार जनों को सूचित किया जाए और यदि चाहते हैं तो अभी नहीं संबंधित कोर्ट के समर्थ पर प्रस्तुत कर सकते हैं और इसी संबंध में कल उनके परिजनों को सूचित किया गया और वहां उनके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad