मथुरा में एक ही समुदाय के दो पक्षों में लेन देन को लेकर पथराव,जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस को देख भागे हमलावर,पथराव का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मथुरा के कोसीकलां में दिल्ली गेट पर आपसी लेनदेन को लेकर एक समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले सूचना पर पहुँची पुलिस को देख हमलावर मौके से फरार हो गए । झगड़े के चलते मुख्य मार्ग काफी देर तक बाधित रहा। जानकारी के अनुसार शरीफ गाजूकिया और साठा वाडियावास निवासी मुस्तकीम पक्ष के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। तगादा करने पर दोनों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट, लाठी-डंडे और पथराव में तब्दील हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर और बोतलबाजी करना शुरू कर दिया। वही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
वायरल वीडियो के आधार पर दोंनो पक्ष के लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 15 मिनट तक पत्थर बरसते रहे। दुकानदार भी दुकानों को बंद कर भाग खड़े हुए। पथराव में राहगीरों सहित कई लोगों के घायल होना बताया गया हैं। सूचना मिलते ही पुलिस दौड़ पड़ी पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। पूरी सड़क पर ईंट-पत्थर और कांच की बोतलों के टुकड़े नजर आने लगे। बाजार में चले ईंट पत्थरों से अब दुकानदार भी भयभीत हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजित सिंह ने बताया कि झगड़े की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा मौके से आरोपी फरार हो गए हैं झगड़े के मामले में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।