रुक नहीं रहा है पुलिस विभाग पर महिलाओं उत्पीड़न के मामलों का दौर
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट पर महिला अपराध संबंधी मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है।अभी हाल में ही कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसीपी मोशन खान का मामला चल ही रहा था ठीक उसी समय पांच माह पुराना मामला सामने आया जिसमें पनकी थाने में तैनात सिपाही अभिषेक मौर्या के ऊपर रूबी सोनकर नमक महिला ने आरोप लगाया कि अभिषेक मौर्या उसका शारीरिक शोषण पिछले एक वर्ष से कर रहा है।जब चार माह पूर्व उसकी शिकायत पुलिस विभाग से की तो दबाव में आकर उसने पीड़िता से शादी तो कर लो लेकिन अब फिर उसको छोड़ दिया है।जिससे दर बदर ठोकर खाने पर मजबूर है हार कर वह पुलिस कमिश्नरेट में रोते हुए पुलिस आयुक्त चौखट पर अपनी फरियाद सुनाने लगी जिसको देख अधिकारियों के हाथ पर फुल गए उसकी पूरी बात सुनकर स्टाफ अधिकारी अमिता सिंह उसे न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया।