अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र के सराय मिया में गंदगी के अंबार से पटा मिला दुर्गे का मंदिर, सन 1978 और 90 के दंगों के बाद से माहौर (कोरी) समाज के लोगों के पलायन करने के बाद मंदिर की हुई दुर्दशा, पूर्व मेयर शकुंतला भारती सहित हिंदूवादी संगठन के लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों पर मंदिर की दुर्दशा करने का लगाया आरोप, पूर्व मेयर मंदिर की दुर्दशा करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट करवाई करवाने की कर रही है बात, हिंदू वादियों ने मंदिर में की साफ सफाई, मौके पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे। कल भी अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके में मुस्लिम बस्ती में भोले बाबा के मंदिर को कब्जा मुक्त कराया गया था,
सराय मिया में बहुत पहले माहौर (कोरी)समाज के लोग अपने-अपने मकान बेच गए। पहले तो कुछ लोग मंदिर की साफ सफाई करने और पूजा अर्चना करने आते थे। लेकिन अब काफी वर्षों से माहौर समाज के लोग पूजा अर्चना करने नही आते है। गली में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने ही मंदिर की चार दिवारी बनवाई थी। लेकिन जो अब यहां माहौर समाज का कोई सफाई करने नहीं आता इसलिए मंदिर की दुर्दशा है।
अलीगढ़ में 1990 के दंगों में माहौर (कोरी)समाज के लोग मुस्लिम समाज के आतंक से परेशान होकर मोहल्ले से अपने घरों को बेचकर चले गए। उसके बाद यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने मंदिर में तमाम गंदगी कर दी है। मंदिर में बालू ,गन्दगी आदि भर के मंदिर की दुर्दशा खराब करके रख दी है। इस संबंध में थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा कर मंदिर की दुर्दशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।