Type Here to Get Search Results !

हाथ मे कटोरा लेकर दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन

राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने कटोरा लेकर विधायक सुरेन्द मैथानी के कार्यालय पर किया प्रदर्शन

सुरेन्द मैथानी ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से  मिल कर दिया न्याय दिलाने का भरोसा

मुख्य सेविका व लेखपाल पद के अभ्यर्थियों को नौकरी देने, पेंशन पांच हजार करने की मांग

यू.पी.तृपल एस. सी. आयोग है दिव्यांग अभिषेक की आत्महत्या का दोषी





-कानपुर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज विधायक सुरेन्द मैथानी के कार्यालय में कटोरा लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंप कर न्याय की भीख मांगा विधायक सुरेन्द मैथानी ने मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री से मिलकर  न्याय दिलाने का भरोसा दिया है...ज्ञात हो कि दिव्यांग महागठबन्धन के आवाहन पर जनप्रतिनिधियों का घेराव कर दिव्यांग कोटे के  मुख्य सेविका व लेखपाल पद के अभ्यर्थियों को  नौकरी देने, दिव्यांगजन को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी  गारन्टी, दिव्यांग पेंशन पांच हजार रूपया देने कि मांग के लिए दिव्यांग संगठन लम्बे समय से आन्दोलन कर रहे हैं...राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि अगर सरकार 19 दिसम्बर तक हमारी मांगों को पुरा नहीं करती है...तो 20 दिसम्बर को राजभवन का पर पुरे उत्तर प्रदेश के दिव्यांग संगठन व दिव्यांगजन कटोरा लेकर न्याय कि भीख मांगेगे।

 घेराव पुरे उत्तर प्रदेश के दिव्यांग संगठन व दिव्यांगजन करेंगें उन्होंने सरकार व शासन पर दिव्यांगजनों को सरकारी नौकरियों से वंचित करने का आरोप लगाया है....वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि यू.पी.तृपल एस. सी.  आयोग चलन क्रिया वाले दिव्यांगो के लिये सरकारी नौकरियों में विज्ञापन जारी करने के बाद अक्षम व नाट क्वालिफाई दिखा कर सरकारी नौकरियों से बाहर कर दिया है..उन्होंने कहा कि यू.पी.तृपल एस. सी. आयोग को चलन क्रिया वाले दिव्यांगो को नौकरी नहीं देना था तो विज्ञापन क्यों जारी किया शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगजनों को सरकार नौकरी न देकर आत्महत्या के लिये उकसा रही है....लेखपाल पद पर चयन होने के बाद नियुक्ति न मिलने के कारण गाजीपुर के दिव्यांग अभिषेक ने सदमें में आकर आत्महत्या कर ली यू.पी.तृपल एस. सी.  आयोग अभिषेक के आत्महत्या के लिये दोषी है...आयोग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad