पुलिस मुठभेड़ में 25000 का इनमिया गिरफ्तार
यूपी के सीतापुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार का इनमिया बदमाश रफाकत गोली लगने से घायल हो गया। शातिर बदमाश के पास से तमंचा कारतूस 2 हथगोला नगदी सहित मोटरसाइकिल बरामद की है।शातिर अपराधी पर कई आपराधिक मामले दर्ज है। लहरपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। एसपी चकेश मिश्रा ने बताया थाना लहरपुर के अंतर्गत नहर के किनारे आज सुबह पुलिस व बदमाशो की मुठभेड़ हुई है जिसमे 1 अपराधी जिसका नाम रफाकत है इसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था। यह थाना लहरपुर से वंचित चल रहा था। गैंगस्टर के ममले में। यह थाना मानपुर सीतापुर का रहने वाला है इसके द्वारा पूर्व में भी कई घटनायें जिसमें ल चोरी डकैती शामिल है की गई है जिसके उपरांत इसके ऊपर करीब 18 मुकदमे पूर्व से पंजीकृत है आज इसकी सूचना पर पुलिस के द्वारा घेराबंदी की जा रही थी तो इसको रोकने का प्रयास किया गया। इसके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जवाबी फायरिंग में इसके पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में इसको अस्पताल भेजा गया है। जहां इसका इलाज किया जा रहा है। मौके से एक चोरी की मोटरसाइकिल दो हथगोले साथ में एक अवैध शस्त्र कुछ जिंदा कारतूस व कुछ चले हुए कारतूस बरामद किए गए हैं पुलिस के द्वारा इसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। मौके से जो भी साक्ष्य संकलन है वो FSL की टीम के द्वारा किया जा रहा है। पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया है।