फतेहपुर में डबल मर्डर से मची सनसनी, लड़की और लड़के के शव मिला शव, गोली मारकर की हत्या
- फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में बीते 12 घंटे के भीतर दो शव मिलने से सनसनी फैल गई है।, स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश का माहौल है, पुलिस दोनों घटनाओं को आपस में जुड़ा मानकर जांच कर रही है, कल देर रात रामनगर कौंहन गांव के पास एक युवक का शव बरामद हुआ, युवक का नाम आशू सिंह है उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी, वहीं आज सुबह राजाराम का डेरा गांव के पास एक युवती का अर्धनग्न शव मिला, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती की भी गोली मारकर हत्या की गई है, युवती के परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है, दोनों शवों पर गोली के निशान सीने में मिले हैं, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर दोनों की हत्या के पीछे की वजह क्या है, वहीं ग्रामीणों का मानना है कि दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं। डबल मर्डर की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं,दोनों हत्याएं असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौंहन और राजाराम का डेरा गांव के पास हुई हैं, वहीं पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।