संभल में 1978 के बाद से बंद पुराने मंदिर को खोला गया, 46 साल से बंद पुराने मंदिर को एएसपी, सीओ ने खोला, पुजारी दहशत के मारे मंदिर,मोहल्ला छोड़कर चले गए थे, हिंदू आबादी कम होने की वजह से सभी लोग चले गए थे, आज बिजली चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन की नजर पड़ी, मंदिर पर पुजारी को बुलाया, जांच पड़ताल कर खोला गया ताला, पुलिस के अधिकारियों ने मंदिर के अंदर साफ-सफाई भी की, भगवान शिव जी का शिवलिंग और हनुमान की मूर्ति मौजूद, थाना नख़ासा क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय मोहल्ले का मामला।
46 साल से बंद था मंदिर, जानिये असली वजह
December 14, 2024
0