Type Here to Get Search Results !

एड्स जागरूकता का चलेगा 7 दिवसीय अभियान

 एड्स महामारी के खिलाफ लडाई में  योद्धा के रूप में भूमिका निभाने का आवाहन

संगोष्ठी में दिया बचाव की जानकारीः 7 तक चलेगा जागरूकता अभियान


 नाको और उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के सहयोग से जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से विश्व एड्स दिवस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर एस दूबे की अध्यक्षता में ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेन्टर में विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्टी का आयोजन किया गया ।

इसी कड़ी में 1 दिसम्बर रविवार  को रेलवे स्टेशन बस्ती के परिसर में स्टेशन अधीक्षक की अध्यक्षता में एचआईवी/एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ स्टेशन अधीक्षक नसीम अहमद, चिकित्साधिकारी रेलवे डा0 मुसक्कीर अहमद, इंस्पेक्टर आर0पी0एफ0 सुनील कुमार कसाना ने फीता काटकर किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर एस दूबे ने संगोष्ठी के दौरान लोगों को एच.आई.वी./एड्स के बारे में जागरूक किया तथा उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा संचालित 1097 टोल फ्री नं0 में बारें में जानकारी दी । बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को एड्स एवं यौन रोगों के बारें में जानकारी चाहिए तो 1097 पर काल कर सकता है यह बिलकुल फ्री होता है। कलस्टर प्रोग्राम आफिसर अखिलेश सिंह ने कहा कि हमे अपने बच्चों को भी समय समय पर एड्स एवं यौन रोगों के बारें में जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता है।

ग्रामीण विकास सेवा समिति के सचिव अम्बुज कुमार यादव एवं सीएससी के परियोजना निदेशक रिवान ने बताया कि प्रत्यके वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक समुदाय को एचआईवी के प्रति प्रवासी एवं युवाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। प्रिया पाण्डेय ट्रेनिंग आफिसर जीवीएसएस ने बताया 1 से 7 दिसम्बर तक एक युद्ध एचआईवी/एड्स के विरूद्ध का नारा लगाते हुए लगभग एक लाख लोगो को जागरूकता एवं सम्पर्क करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान संस्था की टीम टैटू बनाने वाले डिजाइनर, प्रवासी एवं एचआईवी के साथ जीवन यापन कर रहे लोगो से सम्पर्क स्थापित करेगी। चिकित्साधिकारी रेलवे डा0 मुसक्कीर ने बताया कि समुदाय के प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना होगा और अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन करना होगा।

टीबी एचआईवी को-आर्डिनेटर संदीप श्रीवास्तव एवं पीपीएक को-आर्डिनेटर अब्दुल सईद तथा एसटीएस अफजल ने बताया कि इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का विषय ‘‘टेक द राइट्स पाथ‘‘ है, जो एचआईवी/एड्स महामारी के खिलाफ लडाई में एक योद्धा के रूप में कार्य करने की अपील की ।

सरस्वती शिशु मंदिर इन्टर कालेज शिवा कालोनी, बस्ती के छात्र-छात्रोओं ने रैली एवं नाट्य कला के माध्यम से समुदाय को जागरूक किया ।

जागरूकता शिविर के दौरान दिशा यूनिट के सुभाष चन्द्र यदुवंशी, ओएसटी काउंसलर अमित यादव, एआरटी से ज्योत्सना गुप्ता, श्रीनाथ पाण्डेय, सम्पूर्ण सुरक्षा क्लीनिक से ममता पाठक, प्रत्यूष, आईसीटीसी से चौधरी, स्वेता, स्वेता मणि त्रिपाठी, ग्रामीण विकास सेवा समिति के मोहम्मद असरफ, सानू, दया शंकर, सुनीता, कंचन सहित सीएससी के संजय भट्ट, अजय आदि ने जागरूकता शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad