फर्जी वीजा पर भेज दिया कुवैत, रुपए हड़पे
बलरामपुर के उतरौला में कुवैत का आजाद वीजा बनाने के नाम पर वादी मुकदमा शकील अहमद ने रेहरा थाना को लिखित तहरीर दी सूचना के आधार पर शकील अहमद से चार लाख पैंतीस हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई। शकील अहमद ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। कुवैत जाने का कूटरचित वीजा बनाकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।तीन युवकों व मो०ताहिर खान व ताहिर अली ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर वादी मुकदमा के साथ साथ अन्य कई लोगों के साथ कुवैत का वीजा बनवाने के नाम पर धोखे से चार लाख पैंतीस हजार रुपए हड़प लिया है व कूटरजित बीजा तैयार कर पीड़ित से मेडिकल करायें जाने के नाम पर 50 हजार व मेडिकल में फेल हो जाने पर 1लाख मांग किये जाने पर तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया