Type Here to Get Search Results !

12वी पास बन गया सिपाही, पुलिस के उड़े होश

 12वीं पास बना फर्जी पुलिस सिपाही, पुलिस ने भेजा जेल




 यूपी के उन्नाव से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ बेरोजगारी से परेशान एक 12वीं पास एक युवक ने कमाई का एक नया जरिया ही अख्तियार क़र लिया। युवक ने पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी सिपाही बनकर HSRP ( हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) और बिना नंबर प्लेट के वाहनो को चिन्हित क़र उनसे वसूली क़रनी शुरु क़र दिया।फर्जी सिपाही के सामने असली पुलिस पहुंची तों युवक के पसीने छूट गए। थाना पुलिस ने पूछताछ की तो असलियत कुछ देर मे ही खुल गई। पुलिस ने आरोपी के पास से वाहनों से वसूले 7300 रूपये, एक बाइक समेत अन्य चीजें भी बरामद की है। एएसपी ने प्रेस कांफ्रेस क़र मामले से पर्दा उठाया और आरोपी को जेल भेज दिया है। 

 खबर उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र की है। यहाँ रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के निवाजीखेड़ा मे रहने वाले शिव बख्श ने 12वीं पास करने के बाद से बेरोजगार था। आर्थिक तंगी से परेशान 26 साल के शिव बक्स ने रोजगार का तरीका सोचा, और पुलिस की वर्दी सिलाकर रोहित सिंह के नाम से पुरवा थाना क्षेत्र मे रहक़र वाहनो से वसूली करने लगा, लेकिन ज़ब तक स्थानीय पुलिस को शक होता तब तक शिवबक्स ने अपना स्थान बदल दिया और बीघापुर थाना क्षेत्र मे किराये पर कमरा लेकर रहने लगा। शिवबक्श यहाँ करीब डेढ़ महीने से रुका था। आज सुबह वह बीघापुर थाना क्षेत्र से कुछ दुरी पर ही HSRP (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) व बिना नंबर प्लेट लगा निकल रहे वाहनो को. रोक रोकक़र उनका फर्जी चालान करने की धमकी देने लगा। चालान न हो इसके लिए शिवबक्स वाहनो चालको से वसूली क़र रहा था। इसी  बीच थाना क्षेत्र के दरोगा लक्ष्मण पांडेय को किसी ने सूचना दी, मौके पर पहुंचे दरोगा ने पूछतांछ की तो असली पुलिस को सामने देख नकली सिपाही के पसीने छूट गए। शक पर पुलिस उसे थाने ले आई तों सारी पोल ही खुल गई। आरोपी शिव बक्श का भाई PAC मे सिपाही के पद पर तैनात है। भाई को फ़ौज की वर्दी मे देखकर उसने पुलिस की वर्दी से पैसा कमाने का तरीका ढूँढा। एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने प्रेस कांफ्रेस के बताया की शिवबक्स सिंह जो रोहित सिंह के नाम से फर्जी सिपाही बनकर वसूली क़र रहा था, जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया है, जिसके पास से 7300 रूपये बाइक, पुलिस की पूरी ड्रेस बरामद हुई है, इसे जेल भेजा जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad