जीआरपी झांसी अनुभाग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने अथक प्रयासों से 310 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 37 लाख रुपये है। यह अभियान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों और अन्य राज्यों में चलाया गया, जिसमें ट्रेन और रेलवे स्टेशनों से गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी की गई।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ प्रकाश डी के आदेश पर और पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज श्री राहुल राज के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी नईम खान मंसूरी के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच, सर्विलेंस और थानों की संयुक्त टीमों का गठन किया गया।
इन टीमों ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर गुम हुए मोबाइल फोनों की तलाश के लिए सर्विलेंस तकनीक का उपयोग करते हुए विभिन्न स्थानों से मोबाइल फोनों को बरामद किया। इनमें अधिकांश मोबाइल फोन प्रसिद्ध ब्रांड्स जैसे आईफोन, वनप्लस, सैमसंग आदि के हैं।
आज, 5 नवंबर 2024 को, इन बरामद मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों के सामने पेश कर उन्हें सुपुर्द किया गया। यह अभियान पुलिस की समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है, जिसने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है।