संतो के बयान के समर्थन में उतरे मौनी
महाकुंभ से पहले हिंदू पीठाधीश्वर ने गैर सनातनियों को लेकर उठाई मांग
गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग
समय-समय पर हिंदुओं और धर्म के प्रति आवाज उठाने वाले सगरा पीठाधीश्वर ने एक बार फिर अपना बयान जारी किया है।संतों के बयान के समर्थन में मौनी महाराज ने वीडियो जारी कर महाकुंभ से पहले गैर सनातनियों को लेकर मांग उठाई है।मौनी महाराज ने कहा है कि गैर सनातनियों का महाकुंभ में प्रवेश पूरी तरीके से प्रतिबंधित किया जाए। मौनी महाराज ने वीडियो जारी कर इस मांग को उठाया है।
दरअसल बाबूगंज सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज समय-समय पर धर्म को लेकर आवाज उठाते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर वीडियो जारी कर महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में गैर सनातनियों का प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि महाकुंभ में गैर सनातनियों का प्रवेश पूरी तरीके से प्रतिबंधित हो गैर सनातनी लोग जिस तरीके से धर्म के प्रति अपशब्द प्रयोग करते हैं और धर्म के खिलाफ बोलते हैं ऐसे में गैर सनातनियों का प्रवेश भी पूरी तरीके से प्रतिबंधित होना चाहिए।