महराजगंज में प्रेम प्रसंग में मामा-भांजी ने खाया जहर।
हालत नाजुक होने पर दोनों एक साथ जिला अस्पताल हुए रेफर, मामा भांजी के रिश्ते को किया शर्मसार।
खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां निचलौल नगर के एक मोहल्ले में मामा-भांजी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर प्रेम प्रसंग में मामा-भांजी ने जहर खा लिया। कुछ देर बाद दोनों की हालत बिगड़ते देख परिजन एक साथ दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों के काफी प्रयास करने के बाद भी दोनों की हालत में सुधार नहीं हुई। फिर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही मामा के इस करतूत को लेकर अस्पताल परिसर में चारों ओर चर्चा बनी रही।अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने गैलेरी में स्ट्रेचर पर लेटे मामा और भांजी का इलाज चल रहा था।
निचलौल क्षेत्र के एक युवक को अपनी भांजी से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था नेपाल की भांजी अपने ननिहाल निचलौल क्षेत्र में काफी समय से रह रही थी जिसका युवक से प्रेम प्रसंग चलने लगा । मना करने पर भी दोनों एक साथ रहने की जिद पर अड़े हुए थे घर वालों व आने संबंधियों को यह बात नागवर लगी उनके विरोध पर जीने मरने की बात करने लगे और मामा - भांजी ने जहर खा लिया ।
क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते हैं मामा और भांजी ने जहर खा लिया इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है ।