आवारा पागल कुत्ते ने कई मासूम बच्चों को बनाया अपना शिकार, गंभीर अवस्था में जख्मी सभी बच्चों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया
सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के गांव सांगाठेडा में चार मासूम बच्चों को आवारा पागल कुत्ते ने अपना शिकार बनाया,कई मासूम छोटे बच्चों पर किया कुत्ते ने हमला। बुरी तरह से जख्मी सभी बच्चों को सामुदायिक अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।बता दे की ये सभी मासूम बच्चे मदरसे से पढ़ कर वापस अपने घर लौट रहे थे
मासूम बच्चे जैनब उम्र 6 साल,सुमैया उम्र 4 साल व 5 वर्षीय सादाना और 6 साल की नबिया मदरसे से पढ़ाई कर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान खूंखार पागल एक आवारा कुत्ते ने इन बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें चारों मासूम बुरी तरह जख्मी हो गए,बच्चो की चींख पुकार सुन कर मौके पर पहुंचे लोगों ने गंभीर रूप से घायल बच्चो को पागल कुत्ते के चंगुल से बचाया और गंगोह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए जहां से उनकी गंभीर हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वही इस पूरे मामले पर ग्रामीणों में अब भारी रोष है।