बुआ के अंतिम संस्कार से लौट रहे भतीजे सहित दो की मौत, कार नहर में पलटने से हुई मौत।
यूपी के उन्नाव में बुआ के अंतिम संस्कार से लौट रहे कार सवार भतीजे की कार अनियंत्रित होकर नहर में पलटने से भतीजे सहित दो लोगों की मौत हो गई वही कार सवार दो लोग घायल हो गए जिनको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है जहा उनका इलाज चल रहा है।
मामला बारा सगवर थाना क्षेत्र के गढ़ेवा गांव के पास का है जहा बुआ के अंतिम संस्कार से लौट रहे कार सवार भतीजे की गाड़ी पुल पर चढ़ाई के दौरान अनियंत्रित होकर नहर में पलटने से भतीजे सहित दो लोगों की मौत हो गई । और दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी में डूब कार सवार को बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचाया जहां दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कानपुर किदवई नगर निवासी 65 वर्षीय गजेंद्र नंदन चौधरी टेढ़ा गांव निवासी 88 वर्षीय अपनी बुआ कमला देवी के अंतिम संस्कार से कार से लौट रहे थे तभी उनकी कार पुल पर चढ़ाई के दौरान अनियंत्रित होकर गढ़ेवा गांव के पास नगर में पलट गई जिसमे पानी में डूबने से भतीजे गजेंद्र नंदन चौधरी और आशीष चौधरी की मौत हो गई कार में कुल चार लोग सवार थे। जो मूलतः उन्नाव के ही पाटन तकिया के रहने वाले थे कानपुर किदवई नगर में रहते थे।
घटना की सूचना पर पहुंची ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहा उनका इलाज चल रहा है पुलिस ने कार का रेस्क्यू कर उसे क्रेन द्वारा नहर से बाहर निकलवा दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
मृतक गजेंद्र के बेटे आनंद चौधरी ने बताया कि पिता की बुआ के अंतिम संस्कार में आए थे रात हो गई थी गाड़ी खेत में खड़ी थी गाड़ी जैसे लेकर गढ़ेवा के पास बने पुल पर चढ़ाने लगी वैसे ही गाड़ी घूमने लगी और अचानक 4 बार पपलट कर नहर में गिर गई गाड़ी चाचा चला रहे थे इसमें पिता और चचेरे लड़के की मौत हो गई है कानपुर में रहते है मूलतः पाटन तकिया के रहने वाले है।