महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने बाटोगे तो कटोगें बयान का किया समर्थन.... बोले कुंभ में अराजक तत्वों के प्रवेश पर लगे रोक
यूपी के अमरोहा में एक निजी कार्यक्रम शामिल होने पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज। इस दौरान उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बाटोगे तो काटोगे" का समर्थन करते हुए बोले महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी पहले अपना धर्म है बाकी सब कार्य हैं सभी लोगों को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए मुख्यमंत्री पहले सनातनी है उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा कुंभ मेले में गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित करने के सवाल पर कहामैं केवल इतना कहना चाहूंगा अराजक तत्व के लोग कुंभ में प्रवेश न करें जिनके द्वारा अराजकता कुंभ में फैल सकती है भोजन, सुरक्षा, परंपरा और न्याय की नीति में शासन की अपनी न्याय प्रणाली का है उसमें किसी प्रकार का व्यवधान ना हो ऐसे लोगों का कुंभ में प्रवेश न हो। अराजक तत्व के लोग कहीं आते हैं उनके द्वारा देश की ही क्षति होगी उनके द्वारा जो क्षति होगी उसमें केवल हिंदू नहीं मारेंगे उसमें केवल हिंदुओं का नुकसान नहीं होगा कुंभ में आने वाले जो लोग होंगे काम करने वाले लोग होंगे उन सभी का नुकसान हो सकता है इसलिए अराजक तत्व के जो लोग हैं उनको सरकार को चिन्हित करना चाहिए और कुंभ में उनका प्रवेश वर्जित हो।