हिट एंड रन केस के शिकार पीड़ित परिवार से मिले भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’
दीपावली की रात बस्ती शहर के करतार टाकीज के समीप हुए हिट एंड रन केस में मृतक रामनाथ गुप्ता के शोक संतप्त परिवार से सोमवार को जनपद के समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने भेंट कर हर सम्भव मानवीय सहयोग का आश्वासन दिया । उन्होने समाज से मानवीय आधार पर सहयोग का आग्रह किया।
मृतक रामनाथ की पत्नी ने कहा कि लोगों सहयोग से आरोपी हमीदुल्लाह ऊर्फ बब्बू खान के बेटे पर एफआईआर दर्ज हुआ व घटना में प्रयुक्त बीएमडब्ल्यू गाड़ी जप्त तो हुआ किन्तु हम चाहते हैं कि दोषियों को जमानत नहीं कड़ी सजा मिले। कारण घटना में न केवल मेरे पति की जान गई अपितु मेरे सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है । दोषियों ने मानवीय आधार पर भी आज तक मिलना उचित नहीं समझा । हमारी बड़ी बेटी शादी लायक हो गई है शेष दो बेटे एक बेटी अभी नाबालिग हैं इनकी शिक्षा दीक्षा व परिवरिश कैसे होगा । वो भाजपा में हैं ऐसे में कोई बोल नहीं रहा है । श्री पाण्डेय ने कहा कि दोषी का कोई जाति धर्म दल नहीं होता पीड़ित की मदत ही सच्ची सेवा होती है मामले में राजनीति नहीं मानवता आधारित सहयोग आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हर सम्भव कानूनी व सरकारी सहयोग दिलाने में सहयोग करेंगे।
मृतक रामनाथ की पत्नी ने कहा कि लोगों सहयोग से आरोपी हमीदुल्लाह ऊर्फ बब्बू खान के बेटे पर एफआईआर दर्ज हुआ व घटना में प्रयुक्त बीएमडब्ल्यू गाड़ी जप्त तो हुआ किन्तु हम चाहते हैं कि दोषियों को जमानत नहीं कड़ी सजा मिले। कारण घटना में न केवल मेरे पति की जान गई अपितु मेरे सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है । दोषियों ने मानवीय आधार पर भी आज तक मिलना उचित नहीं समझा । हमारी बड़ी बेटी शादी लायक हो गई है शेष दो बेटे एक बेटी अभी नाबालिग हैं इनकी शिक्षा दीक्षा व परिवरिश कैसे होगा । वो भाजपा में हैं ऐसे में कोई बोल नहीं रहा है । श्री पाण्डेय ने कहा कि दोषी का कोई जाति धर्म दल नहीं होता पीड़ित की मदत ही सच्ची सेवा होती है मामले में राजनीति नहीं मानवता आधारित सहयोग आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हर सम्भव कानूनी व सरकारी सहयोग दिलाने में सहयोग करेंगे।