झांसी मेडिकल कॉलेज आग अपडेट
जांच के बीज बदली गई टीम
अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक के नेतृत्व में होगी जांच
किंजल सिंह करेंगी मेडिकल कॉलेज में लगी आग का खुलासा
किंजल सिंह के नेतृत्व में होगी मेडिकल कॉलेज की आग के दोषी की तलाश
पहले झांसी मंडलायुक्त विपुल कुमार के नेतृत्व में की जानी थी पूरी जांच
मंडलायुक्त विपुल कुमार ने शनिवार को परिजनों व मेडिकल स्टाफ के दर्ज किए थे बयान
आगे की जांच की कमान संभालेंगी किंजल सिंह
झांसी अग्निकांड की पहली जांच रिपोर्ट अब 12 घंटे में प्रस्तुत की जानी थी, लेकिन जांच के बीच ही बदल दी गई टीम
मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की देर रात लगी आग का खुलासा करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा त्रिस्तरीय जांच की बात कही गई थी। इसके लिए झांसी मंडलायुक्त विपुल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद शनिवार को परिजनों व मेडिकल स्टाफ के बयान भी दर्ज किए गए थे। लेकिन, अब सरकार ने जांच के बीच कमेटी बदल दी है। अब इस जांच की जिम्मेदारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक किंजल सिंह को सौंपी गई है। हालांकि कमेटी क्यों बदली? इसे लेकर सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी है। शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 3 स्तर पर जांच के निर्देश दिए थे। अब तीनों जांच के बाद ही पता चलेगा कि अग्निकांड का जिम्मेदार कौन है।