Type Here to Get Search Results !

प्रधानाचार्य परिषद का जनपदीय सम्मेलन 23 को बनी रणनीति

 प्रधानाचार्य परिषद का जनपदीय सम्मेलन 23 कोः जारी है सघन सम्पर्क



 प्रदेश नेतृत्व द्वारा जनपदीय कार्यकारिणी के अनुमोदन के बाद  उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का जनपदीय सम्मेलन और  शैक्षिक संगोष्ठी 23 नवम्बर शनिवार को दिन में 10 बजे से श्रीकृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज बस्ती के सभागार में आयोजित किया गया है।  सम्मेलन में जनपद के सभी  प्रधानाचार्यों की उपस्थिति के लिए व्यापक सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। परिषद  जिलाध्यक्ष योगेश शुक्ल ने बताया कि सम्मेलन और संगोष्ठी में प्रधानाचार्यो से जुड़े मुद्दोें को प्राथमिकता से उठाये जाने के साथ ही उसके निराकरण की दिशा में प्रभावी निर्णय लिये जायेंगे।
अभियान की कड़ी में  परिषद के जिला संरक्षक डा संजय सिंह, अध्यक्ष योगेश शुक्ल, मंत्री डा हरेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष कृष्णदेव द्विवेदी, डॉ. बृजेश पासवान, डा मनोज सिंह, संजय कुमार द्विवेदी, संयुक्त मंत्री डॉ. प्रमोद  उपाध्याय कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा ने किसान इंटर कॉलेज भानपुर,संत कबीर इंटर कालेज मुहम्मदनगर, मेहीलाल इंटर कालेज असनहरा, आदर्श उमावि बरगदवा, बाबूराम सिंह इं कालेज मझौवा जगत,आदर्श इंटर कालेज सल्टौवा, औद्योगिक विकास इं कालेज बिहरा,नेशनल इंटर कालेज हरैया, महादेव शुक्ल कृषक इण्टरं कालेज गौर, उ०मा०वि० इटवा कुनगाई,राम आसरे सिंह इंका सुमहीं,आमा टिनिच,आनंद इंटर कालेज बेलहरा विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्यों से उनकी विद्यालयी समस्याओं पर  चर्चा की। इसके साथ ही विश्वास दिलाया कि लम्बित समस्याओं के समाधान की दिशा में संगठन हर संभव प्रयास करेगा। इसके लिए आवश्यकता के अनुसार परिषद के प्रदेश नेतृत्व से भी सहयोग और परामर्श लिया जाएगा।
यह भी तय किया गया कि प्रधानाचार्य परिषद के सभी सदस्यों से निरंतर सम्पर्क बनाए रखने के लिए नियमित पाक्षिक या मासिक बैठकें भी की जाएंगी। जिससे किसी भी समस्या का समाधान आसान हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad