नकली खाद की फैक्ट्री पर छापेमारी।
जिला प्रशासन के निर्देश पर कृषि विभाग ने पुलिस को साथ लेकर की गई छापेमारी में फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नकली खाद बनाने की सामग्री काफी मात्रा में पकड़ी गई है। सटीक सूचना पर की गई इस छापेमारी से हड़कम्प मच गया। इस संबंध में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस मामले की आगे की जांच करेगी।
यह मामला इटावा जनपद के थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके के मित्रपुरम कालोनी में मुखबिर की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यवाही की है। जहां एक और खाद को लेकर किसान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइन तो कहीं पर ब्लैक में खाद खरीदने को परेशान व मजबूर नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस मौके पर अच्छा मुनाफा कमाने की लालच में माफिया अवैध तरीके से खाद बनाने में जुटे हुए हैं मामले का खुलासा उसे वक्त हुआ जब मुखबिर की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिली कि एक बड़े से घर में अवैध तरीके से नकली खाद बनाई जा रही है, तभी जिला कृषि अधिकारी, नायब तहसीलदार, पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे तो खाद्य बनाने वेक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके से 33 बोरी पोटास,47 बोरी डीएपी से मिलती जुलती मिली है बोरी के हिसाब से करीब 1लाख रुपये अनुमानित बताई गई है मौके से पेकिंग की जाने वाली बोरी, नापतोल करने वाला कांटा समेत अन्य उपकरण बरामद किया है।