Type Here to Get Search Results !

पैमाइश करने गयी टीम पर महिलाओं ने किया हमला

-पैमाईश के दौरान महिलाओं ने राजस्व कर्मियों और पुलिस कर्मियों से की अभद्रता,वीडियो हुआ वायरल,नापतौल के वक्त पैदा किया अवरोध,पांच महिलाओं के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में रिपोर्ट हुई दर्ज


 एटा जिले के जलेसर तहसील क्षेत्र के मौजम पुर गांव में चक की पैमाईश करने गई राजस्व टीम और पुलिस कर्मियों के साथ गांव के महिलाओं ने जमकर अभद्रता की है।वहीं चक की नापतौल करते वक्त अवरोध पैदा किया।हालांकि विवाद बढ़ते देख राजस्व कर्मी वापस लौट आए हैं।राजस्व कर्मियों और पुलिस कर्मियों के साथ हो रही अभद्रता का वीडियो समाने आया है।वहीं जलेसर थाना पुलिस ने राजस्व कर्मियों की लिखित तहरीर पर पांच आरोपी महिलाओं के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

घटना मंगलवार की है जब राजस्व निरीक्षक राजपाल की मौजूदगी में पुलिस सुरक्षा के बीच लेखपाल गोपालपुर परगना जलेसर चक संख्या 375 भूरे लाल पुत्र रामलाल,निवासी नगला मौजी माजरा मौजमपुर ,गुलाब सिंह पुत्र रामलाल निवासी मौजी माजरा (भाई) के चक की पैमाईश करने पहुंचे थे।विवादित चक की नापतौल शुरू ही कर पाई थी जयपाल सिंह,अमरती उर्फ बसंती पुत्री जयपाल,पुष्पा देवी पत्नी हरिसिंह, नेहनी पत्नी रामसिंह ,ममता देवी पत्नी शंकर लाल महिलाएं हाथ में धारदार दरांती लेकर आई और बाधा उत्पन्न करने लगी इस दौरान महिलाओं और राजस्व टीम और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प भी हुई है जिसका वीडियो समाने आया है।पैमाईश में अवरोध पैदा कर रही महिलाओं ने नापतौल के  दौरान लेखापाल और सुरक्षा कर्मियों के साथ जमकर अभद्रता की है।हालांकि विवाद बढ़ता देख राजस्व टीम वापस लौट आई है।वहीं राजस्व निरीक्षक ने जलेसर पुलिस को लिखित तहरीर दी है ।पुलिस ने पांच नामजद महिलाओं के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad