Type Here to Get Search Results !

उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने खेला बड़ा दांव


 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को मीरापुर उपचुनाव को लेकर सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा । जहा एक और बीजेपी रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेशपाल के समर्थन में रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में रोड शो किया तो वंही एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी अरशद राणा के समर्थन में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ककरौली गांव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मंच से जमकर गरजे। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा तो वहीं कटेंगे तो बटेंगे वाले बयान को लेकर भी योगी मोदी पर हल्ला बोला। 

मीरापुर विधानसभा उप चुनाव में प्रचार प्रसार के आखरी दिन एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज सोमवार दोपहर मीरापुर के ककराैली पहुंचे जहा उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री झांसी में बच्चों की जान बचाने वाले याकूब के सामने बंटोगे तो कटोगे कह सकेंगे। भाजपा जहर फैलाने का काम कर रही है। महंगाई आसमान को छू रही है और मुख्यमंत्री बंटोगे तो कटोगे की बात कह रहे हैं। बीजेपी और सपा एक सिक्के के दो पहलू है। ओवैसी बोले वक्फ का बिल काले कानून जैसा है। वक्फ कि संपत्ति चली गई तो कुछ नहीं बचेगा। कानून पास हुआ तो संपत्तियों पर डीएम का कब्जा हो जाएगा। उपचुनाव में सपा हार मान चुकी है, अब जयंत को हराना है। ओवेसी ने मुजफ्फरनगर दंगे पर बोलते हुए कहा की जब मुज़फ्फरनगर में दंगा हुआ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे। दंगा पीड़ित रगत शिविर में में रह रहे थे और सैफई में उत्सव मनाया जा रहा था और मुंबई से फिल्म एक्टर बुलाये गए थे । समाजवादी चुनाव हार चुकी है।70 साल से वो फलस्तीनी गाज़ा में लड़े जा रहे है मरे जा रहे है 40 हजार अभी तक मर गए 12 लाख बेघर हो गए मगर उनके होसलो को देखो वो डर नहीं रहे बल्कि मुकाबला कर रहे है क्योंकि इज़राइल एक ज़ालिम मुल्क है और वो ज़ालिम मुल्क गाज़ा में नस्लकसी कर रहा है। लोग कहते है की हमारे लड़ने से भाजपा का फायदा हो जायेगा कोई बताये की कान्हा से फायदा हो जायेगा। उत्तर प्रदेश की एक और विधानसभा में चुनाव हो रहा है करहल में हो रहा है करहल में बीजेपी का उम्मीद्वार कोन है वह अखिलेश यादव का भाई धर्मेंद्र का बहनोई चुनाव लड़ रह है। तुम अपने परिवार को नहीं रोक रहे है और यंहा मीरापुर चुनाव में बोल रहे हो की मजलिस चुनाव लड़ रही है। तुम्हारे परिवार के लोग हर पार्टी में बैठकर मलाई और गुलाबजामुन खाएंगे और हमको वोट ना दे कोई ये कैसे होगा। आपके बाबा महाराष्ट में नारा लगा रहे है बटोगे तो कटोगे। एक है तो सेफ नहीं में ये कहता हूँ की अनेक है तो अखंड है। अखिलेश यादव के पास आरक्षण तो है लेकिन केवल अपने परिवार और खानदान का। में बन जॉन मेरी पत्नी बन जाये मेरे चाचा बन जाये भाई बन जाये चाचा का बेटा बन जाये वही आरक्षण है आपके लिए नहीं। ये समाजवादी आपके लिए कोई काम करने वाली नहीं है। असदुद्दीन उवेसी को सुनने वालो की भीड़ से मैदान खचाखच भरा हुआ था। अनुमान है की लगभग दो से 3 हजार समर्थक ओवेसी को सुनने पहुंचे थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad