भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पति/ब्लॉक प्रमुख को कोतवाल ने दिखाया वर्दी का रौब, कहा बंद कर दूंगा हवालात में तो कोई छुड़ा नहीं पाएगा
जनप्रतिनिधियों को सीएम योगी के अफसर आइना दिखा रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पति एवं ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह को ऐसे ही एक इंस्पेक्टर की जलालत का सामना करना पड़ा। वर्दी के रौब में कोतवाल ने कहा कि बंद कर दूंगा तो कोई छुड़ा नहीं पाएगा। सोशल मीडिया पर इंस्पेक्टर और भाजपा नेता के बीच विवाद का यह वीडियो जमकर ट्रोल हो रहा है।
सुल्तानपुर के बल्दीराय ब्लॉक परिसर के बगल क्षेत्र पंचायत निधि से बनवाई जा रहीं व्यावसायिक दुकानों का निर्माण रुकवाने रविवार की शाम पहुंचे थानाध्यक्ष से भाजपा ब्लॉक प्रमुख की तीखी नोकझोंक हो गई। मामला बढ़ते देख कई थानों की पुलिस बुला ली गई। इधर, एसडीएम के पहुंचने के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया।
बल्दीराय ब्लॉक परिसर के बगल क्षेत्र पंचायत निधि से व्यावसायिक दुकानों का निर्माण चल रहा है। दुकानों पर रविवार को छत डाली जा रही थी। इस बीच पशु अस्पताल की भूमि पर व्यावसायिक दुकानों का निर्माण कराने की शिकायत पर एसडीएम गामिनी सिंगला ने निर्माण कार्य तत्काल रोकने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया।एसडीएम के आदेश पर मौके पर पहुंचे बल्दीराय थानाध्यक्ष धीरज कुमार निर्माण कार्य रुकवाने लगे। सूचना पर ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने थानाध्यक्ष से निर्माण रोकने की नोटिस मांगी। एसओ व ब्लॉक प्रमुख से तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। थानाध्यक्ष की सूचना पर अधिकारियों ने धनपतगंज और हलियापुर थानों की पुलिस भेज दी।मौके पर क्षेत्राधिकारी सौरभ सामंत,तहसीलदार अरविंद तिवारी,नायब तहसीलदार गुलाब सिंह पहुंच गए। एसडीएम गामिनी सिंगला ने सोमवार को पैमाइश के बाद निर्माण कराने का निर्देश दिया है। नायब तहसीलदार गुलाब सिंह ने बताया कि आज पैमाइश के बाद काम कराने की सहमति बनी है। नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में इंस्पेक्टर के व्यवहार को लेकर रोष देखा जा रहा है।